Active Transport ( सक्रीय परिवहन )

V ) Active Transport ( सक्रीय परिवहन ) – इसमें अणुओं की गति कम सांद्रता से अधिक सांद्रता की और ( सांद्रता प्रवणता के विपरीत )  होती है | इसमें उर्जा का उपयोग होता है , यह उर्जा ATP के अपघटन से प्राप्त होती है |
उदा. – Na+ K+ विनिमय पम्प
Machanism ऑफ़ Active Transport – (Na+ K+ ATPase Pump)
ü  Na+ K+ पम्प  Na+ को बाहर तथा K+ को cell में अन्दर  जाने देता है इसके लिए energy ATP से प्राप्त होती है इसमें झिल्ली में पाई जाने वाली protien सहायता करती है|
ü  Na+ वाहक protien की binding site पर जुड़ते है जिससे ATPase Active हो जाता है और ATP का अपघटन हो जाता है इससे प्राप्त phosphate gruop protien पर स्थानांतरित हो जाता है जिससे वाहक protien के आकार में परिवर्तन आ जाता है और protien active हो जाती है तथा झिल्ली के दुसरी और पहुँच जाती है | दूसरी और से protien K+ को ग्रहण करती है , इसके साथ ही phosphate भी protien से निकल जाता है और protien अपना आकार ग्रहण कर लेती है इससे K+  कोशिका के अन्दर पहुँच जाते है और वाहक protien पुनः Na+ K+  transfer के लिए स्वतन्त्र हो जाती है |

(VI) Phagocytosis (कोशिकाशन ) – Plasmamenbrane द्वारा ठोस पदार्थों का सीधा भक्षण करना Phagocytosis कहलाता है इसमें पदार्थ सबसे पहले plasma membrane पर अवशोषित हो जाता है फिर इन कणों के चारो और कूटपाद/ रिक्तिकाएं बन जाती है इन रिक्तिकाओं को Phagosome कहते है, जो कोशिका द्रव्य द्वारा ग्रहण कर ली जाती है , इस क्रिया को Ingetion कहते है कोशिका में phagosome Lysosome से मिल जाते है और इनका पाचन हो जाता है तथा अपचित पदार्थ Plasma membrane द्वारा बाहर छोड़ दिया जाता है इस क्रिया को Egetion कहते है |

(VII ) Pinocytosis –( कोशिका पायन) _ इसमें तरल पदर्थों को ग्रहण किया जाता है इस क्रिया द्वारा अधिक अणुभार वाले protien जैसे Ribonuclease द्रव रूप में plasma membrane द्वारा कोशिका में प्रवेश करते है इसमें plasma membrane Microvacule या Invagination बनती है जिसमे तरल पदार्थ होते है इन्हे pinosome कहते है इनका भी कोशिका के अन्दर lysosome द्वारा पाचन होता है

(VIII) Biogenesis of Cell Organells -  अनेक कोशिकांग जैसे – ER  Nuclear Membrane, Mitochondriya , Golgi Body, आदि का Biogenesis plasma membrane द्वारा ही किया जाता है

(iX) Oxydative Phosphorylation – Mitochondriya की आतंरिक झिल्ली पर एवं Prokaryots की cell में plasma membrane पर Oxidative Phosphorylation हेतु Electron Transport System (ETS) पाया जाता है , जिसमे विभिन्न प्रकार के एंजाइम पाए जाते है |

(X) Machanical Support and Protection – Plasma Membrane Cell को निश्चित आकृति प्रदान करती है तथा cell के अवयवों की बाह्य क्षति से रक्षा भी करती है इसके द्वारा कोशिका के विभिन्न Organels प्रथक- प्रथक रहकर अपना कार्य करते है |

No comments:

Post a Comment

THANKS TO SHOWING INTEREST

RRBMU PG ADMIT CARD

RRBMU PG ADMIT CARD 🇩‌🇴‌🇼‌🇳‌🇱‌🇴‌🇦‌🇩‌ 🇭‌🇪‌🇷‌🇪‌ PG TIME TABLE - CLASS WISE Time-Table : PG Exam 2019 Programme of M.A. Musi...