Quarum sensing (कोरम सेंसिंग )

Quarum sensing (कोरम सेंसिंग )
  •  यह जीवाणुओं द्वारा उपयोग की जाने वाली एसी व्यवस्था है जिसमे जीवाणु signal molecule का उपयोग कर आपस में संवाद करते है, कोरम सेंसिंग कहलाता है |
  • जीवाणु कोरम सेंसिंग का उपयोग Biofilm निर्माण , उग्रता या रोगजनकता तथा एंटीबायोटिक resistence के निर्धारण में करते है
  • यह एक प्रजाति के सदस्यों के बीच अथवा विभिन्न प्रजातियों के सदस्यों के बीच भी हो सकती है
  •  जीवाणुओं में विभिन्न रसायनिक अणुओं  का उपयोग सरल संकेतों के रूप में या विसरण दर के निर्धारण अथवा अपनी population के आकर व भोजन की उपलब्धता को ज्ञात करने में करते है
  • एक जीवाणु species एक से ज्यादा quorum sensing तंत्रों का तथा इसके अनुसार एक से ज्यादा प्रकार के signal molecule का उपयोग कर सकते है.
  •  सामान्यतया Gram –Ve  bacteria Acyl HSL (Acyl homoserine Lactones ) का उपयोग signal molecule के रूप में करते है , यह samll molecule होता है Gram +Ve bacteria  4 -14 carbon acyl chain से बने oligopeptide का उपयोग signal molecule के रूप में करते है , gram +ve व gram-ve bacteria द्वारा Pheromones का उपयोग भी signal molecule के रूप में किया जाता है
  •  Quorum sensing का उपयोग करने वाले जीवाणु लगातार signal molecule का उत्पादन एवं secretion करते रहते है, यह molecule  auto – inducer कहलाते है,जिवाणुओ में इनको पहचानने के लिए receptor उपस्थित होते है,  यह signal molecule bacteria में डीएनए के specific site पर बंध जाते है और transcription start कर देते है और विशिस्ठ प्रकार के उत्पाद का निर्माण करते है जो अन्य जीवाणु के लिए inducer का कार्य करता है,
  • Vibrio Fischeri नामक जीवाणु में bio – luminescence ( जेव प्रतिदीप्ति ) पाई जाती है यह luciferase एंजाइम के कारण होती है जिससे जीवाणु चमकता हुआ दिखाई देता है, यह जीवाणु में तब होती जब बैक्टीरियल population एक निश्चित आकर ग्रहण कर लेती है, अलग अलग और कम संख्या में यह प्रक्रिया संपन्न नहीं होती है

Uses of Quorum Sencing जीवाणु इसका उपयोग बायोफिल्म के निर्माण , एंटीबायोटिक के प्रति प्रतिरोध population के आकर आदि के लिए करते है, इनके बारे में जानकारी होने के पश्चात इसका उपयोग निम्न क्षेत्रों में किया जा सकता है
·          जिवाणुओ की वृद्धि को रोकने में
·         एंटीबायोटिक्स का उपयोग किये बगेर ही रोगों के नियंत्रण में
·         इनके sensing molecule का उपयोग केंसर आदि रोगों के इलाज में किया जा सकता है
·         Pseudomonas aeruginosa में कोरम सेंसिंग को रोकने के लिए लहसन व जिनसेंग का उपयोग किया जा सकता है, जिससे इसकी वर्द्धि को नियंत्रित किया जा सकता है ,


No comments:

Post a Comment

THANKS TO SHOWING INTEREST

RRBMU PG ADMIT CARD

RRBMU PG ADMIT CARD 🇩‌🇴‌🇼‌🇳‌🇱‌🇴‌🇦‌🇩‌ 🇭‌🇪‌🇷‌🇪‌ PG TIME TABLE - CLASS WISE Time-Table : PG Exam 2019 Programme of M.A. Musi...